जमशेदपुर : रेल यात्रियों के लिए खुश खबरी है। टाटा एल्लेपी की जगह अब टाटानगर स्टेशन से टाटा एर्नाकुलम ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन पहली बार टाटानगर से 28 जनवरी को खुलेगी जबकि 31 जनवरी को यह ट्रेन एर्नाकुलम से खुलेगी। लेकिन यह ट्रेन स्पेशल के रूप में सप्ताह में दो ही दिन चलेगी। टाटानगर एर्नाकुलम ट्रेन संख्या 08189 हर गुरूवार और रविवार को सुबह 5.15 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलेगी। यह ट्रेन हर शनिवार और मंगलवार को रात के 2.25 बजे को एर्नाकुलम पहुंचेगी। वापसी के क्रम में एर्नाकुलम-टाटानगर ट्रेन संख्या 08190 एर्नाकुलम से सुबह 6.50 बजे हर रविवार और बुधवार को एर्नाकुलम से खुलेगी और भोर 4.15 बजे हर मंगलवार और शुक्रवार को टाटानगर आएगी। इस ट्रेन के प्रत्येक रेक में एसी टू टियर का एक कोच, एसी थ्री टियर का चार कोच, 11 स्लीपर क्लास के कोच और दो सेकण्ड क्लास के जनरल कोच शामिल होंगे। इस ट्रेन का ठहराव चक्रधरपुर रेल मंडल में इस ट्रेन का ठहराव सीनी, चक्रधरपुर, गोईलकेरा, जराईकेला, राउरकेला, राजगांगपुर, और झारसुगुड़ा में दिया गया है।