Home » DELHI : चंद्रयान-1 मिशन का नाम रखा गया था जवाहर प्वाइंट, अब शिवशक्ति पर विवाद
DELHI : चंद्रयान-1 मिशन का नाम रखा गया था जवाहर प्वाइंट, अब शिवशक्ति पर विवाद
पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने 1999 में दी थी चंद्र अभियान को मंजूरी दी थी. चंद्र अभियान की बात करें तो मिशन का नाम सोमयान रखा गया था, लेकिन इसे बदलकर चंद्रयान किया गया था. 2003 में स्पेसक्राफ्ट की ओर से मंजूरी दी गयी थी. 2008 में पीएम मनमोहन सिंह के समय में चंद्रयान-1 की लॉन्च किया गया था. तब इसका खर्च 386 करोड़ रुपये आया था.
दिल्ली : 2008 में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तब पहली बार भारत चांद पर पहुंचा था. तब चंद्रयान-1 भेजा गया था. उस समय लैंडिंगवाले स्थान का नाम जवाहर प्वाइंट रखा गया था. इस बार भाजपा की सरकार है और पीएम मोदी की ओर से चंद्रयान-3 की लैंडिंग प्वाइंट का नाम शिवशक्ति रख दिया गया है. इसके कांग्रेसी विवाद खड़े करने लगे हैं.