Home » JAMSHEDPUR : रतन टाटा की भतीजी माया को मिल सकती है बड़ी जिम्मेवारी
JAMSHEDPUR : रतन टाटा की भतीजी माया को मिल सकती है बड़ी जिम्मेवारी
माया टाटा ने टाटा कैपिटल की सहायक कंपनी टाटा अपॉर्चुनिटीज फंड से करियर की शुरूआत की थी. अब यह कंपनी बंद हो गयी है. एन चंद्रशेखरन के नेतृत्व में समूह ने टाटा डिजिटल की योजनाओं के लिए 1000 करोड़ का निवेश TATA NEU में किया है. उम्मीद के हिसाब से इस ऐप को सफलता नहीं मिली है. न्यू ऐप के लॉन्च के साथ ही माया टाटा का इनवॉल्वमेंट शुरु हुआ था. यह ऐप उपयोगकर्ताओं की खरीदारी के लिए अनुभव देता है.
जमशेदपुर : टाटा ग्रुप के मुखिया रतन टाटा की सौतेली भतीजी माया टाटा को एक बड़ी जिम्मेवारी मिल सकता है. 34 वर्षीय माया को हाल ही में टाटा मेडिकल सेंटर ट्रस्ट के बोर्ड मेंबर में शामिल किया गया है. इसी साल 29 अगस्त को टाटा संस की एजीएम होनेवाली है. हो सकता है सीमा टाटा की भूमिका पर बड़ी बातें सामने आए.
सीमा टाटा की बात करें तो वह नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोन टाटा की पोती हैं. माया ने ब्रिटेन के बेयस बिजनस स्कूल और वारविक विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की है.