Home » NAGPUR NEWS : भाजपा नेता सना हत्याकांड में कांग्रेस विधायक से पूछताछ
NAGPUR NEWS : भाजपा नेता सना हत्याकांड में कांग्रेस विधायक से पूछताछ
क्रॉस सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि अमित 10-15 साल हमारे यहां काम करता था. 4-5 साल से अमित से बातचीत या मुलाकात तक नहीं हुई है. सना खान के बारे में विधायक ने साफ कहा कि वे उसे नहीं जानते हैं. उससे मोबाइल फोन पर भी कभी बात नहीं हुई है. इधर सना की मां का कहना है कि पूरा मामला कुछ और है, लेकिन पुलिस ने मामले को ब्लैकमेलिंग और सेक्सटॉर्शन का बना दिया है. सना हत्याकांड में शव को ठिकाने लगाने के मामले में जांच के क्रम में पुलिस ने धर्मेंद्र यादव और रमेश सिंह को गिरफ्तार किया था. आरोपी अमित ने इसी साल 24 अप्रैल को सना खान से कोर्ट मैरिज की थी. सना की मां का आरोप है कि सना ने होटल का कारोबार चलाने के लिए अमित को 50 लाख रुपये दिया था. हनीट्रैप का क्लू सना की मां ने ही पुलिस को दिया है. हनीट्रैप का खेल के लिए अमित ने जबलपुर के पॉश इलाके में किराए का एक मकान भी ले रखा था. सना की 2 अगस्त को इसी किराए के मकान में हत्या की गयी थी.
नागपुर न्यूज : नागपुर में भाजपा नेता सना खान हत्याकांड में पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगने पर कांग्रेस विधायक संजय शर्मा से पूरे मामले में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी पति अमित को भी आमने-सामने बैठाया गया था. समय के साथ अब यह मामला राजनीतिक मोड़ लेता जा रहा है.
पूछताछ के दौरान विधायक की ओर से जो बयान दिया गया है उससे पुलिस बिल्कुल ही संतुष्ट नहीं है. पुलिस का कहना है कि विधायक को फिर कभी भी बुलाकर पूछताछ किया जा सकता है.