Ranchi : पलामू में मेदिनीनगर-गढ़वा मुख्य मार्ग पर चैनपुर थानांतर्गत बराव गांव के पास तब देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार कार ने करीब 18 लोगों को रौंद डाला. घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है. इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है, जबकि करीब 12 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज एमएमसीएच में चल रहा है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम देख लौट रहे थे लोग
घटना तब घटी जब सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौट रहे डेढ़ दर्जन लोगों को कार ने रौंद दिया है. उसके बाद घटना स्थल पर देखते ही देखते लोगों की चीख-पुकार मच गई. घायलों का ईलाज एमएमसीएच में लाया गया है, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
कार जब्त, चालक फरार
वहीं, इस दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर भागने लगा. घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर बाद वह गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. इस बीच चैनपुर थाना पुलिस गाड़ी को जब्त कर लिया है. फिलहाल उसके चालक का पता लगाते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, कार्रवाई का आदेश
इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक जताते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे. जिला प्रशासन द्वारा घायलों को इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करें.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : 31 अगस्त को रक्षाबंधन, एलएलबी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा तिथि विस्तारित करने की उठी मांग