Home » NOIDA NEWS : मेडिकल में एडमिशन के नाम पर 1.16 करोड़ की ठगी
NOIDA NEWS : मेडिकल में एडमिशन के नाम पर 1.16 करोड़ की ठगी
नोएडा के सेक्टर-62 में चलनेवाले ग्लोबल ड्रीम एजुकेशन कंपनी के डायरेक्टर विवेकमनी त्रिपाठी ने अधिवक्ता से संपर्क किया था. इसपर बताया कि वह उनकी बेटी का एडमिशन नेपाल के बीपी कोईराला धारण या आइओएम महाराजगंज त्रिभुवन युनिवर्सिटी में करवा देगा. झांसा दिया था कि नेपाल के स्वास्थ्यमंत्री से उसकी जान-पहचान भी है. इस बीच आरोपी ने 1.16 करोड़ रुपये ले लिया और फर्जी एडमिशन लेटर थमा दिया और कार्यालय बंद कर फरार हो गया.
नोएडा : मेडिकल में एडमिशन करवा देने के नाम पर ठगी करनेवाला गिरोह चारो तरफ सक्रिय है. कुछ इसी तरह का एक मामला नोएडा से सामने आया है. एडमिशन के नाम पर 1.16 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गयी है. बाद में मामला थाने में दर्ज कराया गया.
घटना के बारे में गाजियाबाद नेहरूनगर के रहनेवाले अधिवक्ता हरीश कुमार शर्मा के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी डॉ संस्कृति शर्मा के लिए रुपये दिए थे. उसने 2021 में नीट पीजी की परीक्षा दिया था. पास नहीं हो सकी थी.