Home » DELHI : सूर्य मिशन के लिए तैयार है ADITYA-L1, लॉन्चिंग की तैयारी पूरी
DELHI : सूर्य मिशन के लिए तैयार है ADITYA-L1, लॉन्चिंग की तैयारी पूरी
आदित्य- L1 का सफर 127 दिनों तक का बेहद कठिन होगा. आदित्य- L1 को हैलो ऑर्बिट में डाला जाएगा. यह प्वाइंट सूरज और धरती के बिल्कुल मध्य होगा. यह कठिन ऑर्बिट होगा. इसे धरती के स्फेयर ऑफ इंफ्लूएंस (एसओआइ) से बाहर जाना है. धरती हर चीज को अपनी तरफ खींचती है. अगर इसको नियंत्रित नहीं किया जाता है तो सीधे सूरज की तरफ चला जाएगा और गलत दिशा में जाने से गड़बड़ी भी हो सकती है. इसके पहले सूर्ययान L1 प्वाइंट पर आएगा. L1 की बात करें तो सूरज और धरती की दूरी का एक प्रतिशत (15 लाख किलोमीटर) हिस्सा है. इसी तरह से सूरज से धरती की दूरी 15 करोड़ किलोमीटर तक है.
दिल्ली : भारत का चंद्रयान-3 चांद पर लैंडिंग करने के साथ-साथ चारो तरफ की सैर कर रहा है और जानकारियां भी इकट्ठा कर रहा है. इस बीच भारत की ओर से सूर्य पर आदित्य- L1 भेजने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसकी लॉचिंग 2 सितंबर की दोपहर के 11 बजकर 50 मिनट पर होगी.