Home » JAMSHEDPUR : रक्षाबंधन पर नदी में स्नान करने गए घर के चिराग की डूबने से मौत
JAMSHEDPUR : रक्षाबंधन पर नदी में स्नान करने गए घर के चिराग की डूबने से मौत
निरंजन अपने चार दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए गुरुवार की सुबह निकला था. सभी दोस्त स्नान करने के लिए मोहरदा के पोखारी डैम के पास पहुंच गए थे. इस बीच ही निरंजन का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया. घटना के बाद उसे उसके दोस्तों और स्थानीय लोगों ने बचाने का भी प्रयास किया था, लेकिन बचा नहीं सके. निरंजन के बारे में बताया गया कि वह घर का इकलौता चिराग था. उसके पिता किसान हैं. उसकी माता की मौत पहले ही हो गयी थी.
जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा का इकलौता चिराग रक्षाबंधन के दिन नदी में स्नान करने के लिए गया था, लेकिन वह लौटकर नहीं आया. काफी देर के बाद पता चला कि उसकी डूबने से मौत हो गयी है. घटना के बाद परिवार के लोग पूरी तरह से टूट गये हैं. घटना की जानकारी गांव के लोगों को मिलने पर उनकी भी आंखें नम हो गई है.
निरंजन हांसदा 10वीं कक्षा का छात्र था. वह सिमुलडांगा उतक्रमिक उच्च विद्यालय में पढ़ता था. घटना के बाद निरंजन को नदी से बाहर निकाला गया और फिर उसे लेकर परिवार के लोग एमजीएम अस्पताल पहुंचे.