Home » JAMSHEDPUR : अल-कायदा संदिग्ध कटकी की कोर्ट में पेशी
JAMSHEDPUR : अल-कायदा संदिग्ध कटकी की कोर्ट में पेशी
अब्दुल रहमान कटकी के खिलाफ 25 जनवरी 2016 को बिष्टूपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. मामले में अब्दुल सामी, मौलाना कलमीमुद्दी, अब्दुल मसूद, नसीम व अन्य के खिलाफ आतंकी संगठन चलाने और देशद्रोह का मामला दर्ज कराया गया था. कटकी का साथी अब्दुल सामी अभी जमशेदपुर के ही घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद है. कटकी की गिरफ्तारी ओड़िशा से की गयी थी. मौलाना कलीमुद्दीन को 16 सितंबर 2017 को टाटानगर स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था. वह अभी जमानत पर है. अब्दुल मसूद की बात करें तो वह अभी अपील बेल पर है जबकि 23 फरवरी को उसे 8 साल की सजा सुनायी गयी थी.
जमशेदपुर : अल-कायदा संदिग्ध अब्दुल रहमान कटकी की पेशी शुक्रवार को जमशेदपुर की अदालत में की गयी. कटकी तिहाड़ जेल में बंद था. 2016 में उसके खिलाफ बिष्टूपुर थाने में मामला दर्ज होने के कारण पुलिस टीम पेशी के लिए लाया गया.
अब्दुल रहमान कटकी की पेशी अपर जिला सत्र न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय की अदालत में हुई. इसके पहले दिल्ली पुलिस उसे लेकर शुक्रवार की दोपहर जमशेदपुर पहुंची थी.