फुआ-भतीजी के गांव में प्रवेश करते ही इसकी भनक पुलिस को लग गयी थी. इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इस कारण से दोनों को हिरासत में लिया है क्योंकि दोनों के खिलाफ फरार होने का मामला थाने में दर्ज कराया गया था. पुलिस को मामले का पटाक्षेप भी करना है. इधर पुलिस का कहना है कि दोनों का 161 का बयान लिया गया. दोनों ने कहा है कि एक-दूसरे से शादी कर ली है. थाना अध्यक्ष मुकेश वर्मा का कहना है कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. फुआ और भतीजी का शादी रचा लेना सिर्फ लखीसराय गांव में ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग किस्से-कहानियों में समलैंगिक विवाह की चर्चाएं सुनते थे, लेकिन अब गांव में ही देखने को मिल गया है.
बिहार न्यूज : बिहार के लखीसराय में फुआ (24) और भतीजी (18) ने घर से भागकर शारी रचा ली है. इसका खुलासा तीन माह के बाद तब हुआ जब दोनों गांव लौटकर आए. दोनों ने दिल्ली में समलैंगिक विवाह कर लिया है. इसके पहले 18 जून को दोनों धनारी गांव से फरार हो गए थे. फरार होने की शिकायत सूर्यगढ़ा थाने में दर्ज कराया गया था.
फुआ और भतीजी के बारे में बताया जा रहा है कि वे दोनों पिछले तीन माह से दिल्ली में रह रहे थे. वहां पर एक समलैंगिक के संपर्क में आए थे. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.