Home » Saraikela : नीमडीह में तनावग्रस्त महिला ने तीन बेटियों को कुएं में फेंककर मार डाला, फिर पेड़ से लटककर दे दी जान
Saraikela : नीमडीह में तनावग्रस्त महिला ने तीन बेटियों को कुएं में फेंककर मार डाला, फिर पेड़ से लटककर दे दी जान
बताया जाता है कि बेटियों को कुएं में फेंक कर मार डालने के बाद गुरुवार की शाम समाज के लोगों (पंचो) की बैठक हुई. इसमें पंचायत ने शंतना हांसदा के हाथ से लोहे की चूड़ी( आदिवासी समाज में शादी के बाद सुहाग का प्रतीक) उतरवा ली और ससुराल के साथ सबंध खत्म कर उसे हमेशा के लिए अपने मायके पश्चिम बंगाल के बड़ा बाजार चले जाने को कहा. बैठक में महिला के मायके वाले भी मौजूद थे. निर्णय के बाद मायके वाले शंतना को देर शाम अपने साथ बड़ा बाजार ले जा रहे थे, बड़ा बाजार के कुछ दूर पहले ही नीमडीह के बुरूडीह में महिला ने घरवालों से शौच करने की बात कही और जंगल में चली गई,काफी देर तक वह नहीं लौटी तो घरवालों ने सोचा कि वह मायके चली गई होगी. लेकिन, मायके नहीं पहुंचने के बाद इसकी सूचना नीमडीह पुलिस को दी.
सरायकेला : जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित कुरकुट वन गांव में 32 वर्षीय महिला शंतना हांसदा ने अपनी तीन मासूम बेटियों सेफाली हांसदा (12), दिपाली हांसदा (10) और रूपाली हांसदा (9 माह) को घर के पास स्थित कुएं में फेंक कर उसे मार डाला. तीनों बेटियों की हत्या के बाद शंतना ने भी पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. घटना 4 दिन पूर्व गुरुवार दोपहर की है, लेकिन पुलिस को घटना की जानकारी शुक्रवार हुई, जिसके बाद शनिवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की.
पति से विवाद के बाद थी तनावग्रस्त
ग्रामीणों के मुताबिक कुछ दिन पहले ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पत्नी तनाव में रह रही थी. फिलहाल घटना को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. पति सुबोध हंसदा घर पहुंचा तो देखा कि उसका परिवार खत्म हो चुका है. उसका रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पूरे गांव में मातम का माहौल है.