घटना की भनक लगते ही प्वाइंट मैन विजय कुमार शर्मा उस तरफ दौड़े और किसी तरह से कोच के आगे गुटका लगाकर ट्रेन को रोकने का काम किया गया. इस बीच ट्रेन करीब आधा किलोमीटर तक की दूरी तय कर चुकी थी. इधर घटना के बारे में स्टेशन डायरेक्टर निरंजन भगत का कहना है कि ट्रेन को ढलान पर खड़ी कर दिए जाने के कारण ट्रेन रोल हो गयी थी. इस बीच किसी तरह की जान-माल की क्षति होने की सूचना नहीं है.
साहिबगंज : झारखंड के ही साहिबगंज में बिना इंजन के ही एक ट्रेन दौड़ पड़ी. इस बीच लोग तमाशबीन बने हुए थे कि ये सब क्या हो रहा है. लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था और हल्ला करना शुरू कर दिया. इस बीच बड़ा हादसा हो सकता था. गनिमत है उस रेलखंड़ पर कोई यात्री ट्रेन या मालगाड़ी नहीं आ रही थी.
जो ट्रेन बिना इंजन के चल रही थी उसमें कुल 5 कोच लगे हुए थे. घटना बरहड़वा ट्रैक लोडिंग प्वाइंट की है. इस बीच बरहड़वा-राजमहल रोड पर फाटक से आना-जाना करनेवाले लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था.