Home » Saraikela : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल रंग लाई, अब सामान्य बच्चों की तरह देख सकेगा पृथ्वी
Saraikela : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल रंग लाई, अब सामान्य बच्चों की तरह देख सकेगा पृथ्वी
पृथ्वी के संबंध में जानकारी मिलने पर केंद्रिय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उसे एम्स भुवनेश्वर में एडमिट करा कर अपने देखरेख में उसका ऑपरेशन करवाया, जो पूर्ण रूप से सफल ऑपरेशन रहा. अब पृथ्वी सामान्य लोगों की तरह देख सकता है. केंद्र मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा अब बच्चा संपूर्ण रूप से देख सकता है. साथ ही, अन्य बच्चों जैसी पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद भी कर सकता है.
सरायकेला : जिले के खरसावां के रहने वाले राकेश नायक के 11 वर्षीय पुत्र पृथ्वी नायक का भारत सरकार जनजातीय मामले के केंद्रिय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रयास से आंख की ऑपरेशन के बाद रोशनी सामान्य हुई. पृथ्वी नायक का जन्म के साथी कोई नस दब जाने के कारण संपूर्ण रूप से देख नहीं पा रहा था. कई जगह उसका इलाज कराया गया था, परंतु आंख की रोशनी नहीं लौटी थी. इससे पहले बेंगलुरु के व्हाइट हाउस, कोलकाता के शंकर नेत्रालय, बेंगलुरु के कोई बड़े अस्पतालों में इलाज कराया गया था. परिजनों को कोई लाभ नहीं मिल पाया था.
परिजनों में खुशी का माहौल
उन्होंने पृथ्वी के स्वास्थ्य के साथ-साथ लंबी उम्र की कामना की है. साथ ही, एम्स के निर्देशक आशुतोष विश्वास के साथ पूरे डॉक्टर की टीम को बधाई दी. पृथ्वी नायक की दृष्टि लौटने से पूरे परिवार में बेहद खुशी का माहौल है.