Home » Saraikela : भाजपा जिला अध्यक्ष ने डीएमके नेता उदयगिरी स्टालिन के बयान पर जताई कड़ी प्रतिक्रिया, I.N.D.I.A गठबंधन पर तीखा प्रहार
Saraikela : भाजपा जिला अध्यक्ष ने डीएमके नेता उदयगिरी स्टालिन के बयान पर जताई कड़ी प्रतिक्रिया, I.N.D.I.A गठबंधन पर तीखा प्रहार
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़के के बेटा ने विवादित बयान को अभिव्यक्ति की आजादी बताया है, जबकि नुपुर शर्मा के बयान के बाद यही लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भूल कर कुछ और राग अलाप रहे थे. विजय महतो ने कहा कि कांग्रेसी मुहब्बत की दुकान में,कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की सनातन विरोधी वीडियो विरोध के बाद अब उदयगिरी का हिंदुत्व को खत्म कर देने का प्रोडक्ट आया है. उनकी साजिश हिंदू धर्म की बुराइयों का प्रचार कर हिंदू धर्म से लोगों को विमुख करना मात्र है. लेकिन अब समय बदल चुका है. जात-पात के नाम पर हिंदू को बांटने वाले लोग 2024 के चुनाव के बाद ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे.
सरायकेला : भाजपा के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष विजय महतो ने सनातनियों खत्म करने संबंधी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टानलिन के पुत्र डीएमके नेता स्टालिन के पुत्र उदयगिरी स्टालिन के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इस संबंध में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में श्री महतो ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन ऐसे ही मानसिकता वालो का गठबंधन है. ऐसा प्रतीत होता है कि कौन कितना हिंदुओ को अपमानित कर सकता है, इनमें प्रतियोगिता रहती है. कुछ दिनों पूर्व राहुल गांधी ने विवादास्पद बयान दिया था. हिंदू और हिंदुत्व अलग अलग हैऔर हमारी लड़ाई हिंदुत्व से है. लगता है उसी के परिणाम में उदयनिधि स्टालिन का यह बयान है.