Home » West Singhbhum : चक्रधरपुर के देवगांव में ग्रामीणों ने बना डाला खजूर पेड़ से पुलिया, कहा-30 साल से पुलिया की कर रहे हैं मांग, नहीं हुई कोई पहल
West Singhbhum : चक्रधरपुर के देवगांव में ग्रामीणों ने बना डाला खजूर पेड़ से पुलिया, कहा-30 साल से पुलिया की कर रहे हैं मांग, नहीं हुई कोई पहल
हालत यह है कि जिन्टीसाईं के ग्रामीणों को स्कूल, बाजार, अस्पताल और प्रखंड कार्यालय तक पहुंचना मुश्किल का सबब बन जाता है. गांव में अगर कोई बीमार मरीज या गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना हो तो ऐसी आपातकाल परिस्थिति में गांव में एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाता है. ग्रामीणों को कंधे या खटिया के सहारे सड़क तक लाना पड़ता है. नाला को पार करने की समस्या के निदान के लिए ग्रामीण 30 सालों से पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं. फिर भी उनकी समस्या के समधान की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
Chaibasa : देश को आजाद हुए सात दशक बीत चुके हैं. देश डिजिटल इंडिया की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. फिर भी, पश्चिम सिंहभूम जिले में कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां आज भी विकास की किरण नहीं पहुंची है. यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत केंदो पंचायत के देवगांव आदिवासी टोला और जिन्टी साई का है. यहां गोबरी नाला में लोग कई वर्षों से एक पुलिया के लिए लोग तरस रहे हैं, लेकिन सरकारी स्तर पर अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है.
जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हैं ग्रामीण
वहां कोई पुलिया नहीं होने के कारण लोग परेशानियों का सामना करते हैं. रोजाना ग्रामीण और स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हैं. सरकार, प्रशासन और राजनेताओं की बेरुखी के बाद यहां के ग्रामीणों ने खुद अपने आने जाने के लिए दो खजूर पेड़ रखकर पुलिया बनाया है. इस पर लोग हर दिन आते जाते हैं. वहीं लकड़ी का बना यह पुलिया इस इलाके के सैकड़ों लोगों को जोड़ने का काम कर रहा है. यहां के स्थानीय निवासी हर रोज इसे पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं. लेकिन शासन और प्रशासन की निगाह अभी तक यहां नहीं पहुंची है.