Home » एसपीओ ने सागर के परिजनों से मांगा था 50 हजार, साकची थाने में दर्ज है गुमशुदगी की शिकायत
एसपीओ ने सागर के परिजनों से मांगा था 50 हजार, साकची थाने में दर्ज है गुमशुदगी की शिकायत
जिस पुरानी मोबाइल को सागर राणा ने खरीदी था वह मोबाइल गम्हरिया के रहनेवाले जॉय कुमार की साकची बाजार में गुम हुई थी. सिर्फ गुमशुदगी की ही शिकायत साकची थाने में उन्होंने चार दिनों पहले की थी. साकची में इसके आइओ संतोष सिंह हैं. संतोष सिंह ने सरायकेला पुलिस को फोन कर मदद जरूर मांगी थी, लेकिन मामला इस तरह का रूप ले लेगा उन्हें भी नहीं पता था. सागर ने 1500 रुपये में मोबाइल खरीदी थी और इसके एवज में परिजनों से 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. सागर के घर बुधवार को तीन बार एसपीओ पहुंचा था और उसे खोज रहा था. डर के मारे सागर अपने घर पर नहीं जा रहा था. बुधवार को थोड़ी देर के लिए आया था, लेकिन फिर चला गया. उसके बाद गुरुवार की सुबह उसका शव सीनी रेलवे स्टेशन के बाद रेलवे लाइन के बीच से बरामद किया गया. मामले में सरायकेला थाना प्रभारी की शिकायत किए जाने के कारण एसपी ने उन्हें गुरुवार की शाम सस्पेंड कर दिया है. दिनेश की भी गिरफ्तारी की मांग लोग कर रहे हैं. मामले में दोनों को आरोपी बनाया गया है.
जमशेदपुर : सरायकेला बाजार के रहनेवाले 9वीं के छात्र सागर राणा के परिवार के लोगों से थाना क्षेत्र का इनफारमर एसपीओ दिनेश साहू ने 50 हजार रुपये मांगी थी. अगर परिवार के लोग रकम दे देते तो सागर बच सकता था, लेकिन परिजनों की मजबूरी यह थी कि घर में 5000 रुपये भी नहीं थे.
भले ही दिनेश साहू एसपीओ के रूप में 10 सालों से काम कर रहा है, लेकिन पुलिस टीम को लीड वही कर रहा था. सबसे बड़ा पुलिसवाला की तरह वह सागर के घर पर जाता था और मां पर दबाव बनाता था.