पोटका : सौभाग्य योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देने की सरकार की योजना के तहत जिन गांवों तक बिजली नहीं पहुंची थी उन गांवों में केवल कनेक्शन देकर बिजली से गरीब परिवारों को जोड़ा गया. इसके लिए बिजली कनेक्शन देने के नाम पर प्रत्येक घर से करीब चौबीस सौ रूपया मीटर के नाम पर वसूला गया. साथ ही, ही इन घरों में मीटर भी लगा दिया गया, लेकिन आधार कार्ड एवं फॉर्म भर कर देने के बाद भी उपभोक्ताओं को बिजली का वैध कलेक्शन नहीं दिया गया. जबकि, खंभे से तार जोड़ दिया गया है और घरों में बत्ती तो जल रही है. ऐसे घरों में बिजली तो है, मगर इन उपभोक्ताओं को रोज एक डर सता रहा है कि बिजली विभाग छापामारी कर कहीं केस दर्ज न कर दे.
क्या कहते हैं ग्रामीण
इस मामले में गांव के सनातन सरदार का कहना है कि 3 साल पहले सौभाग्य योजना के तहत उन सबों को उपभोक्ता बनाया गया, पैसे लिए गए. फिर भी, बिजली विभाग में किसी तरह का नाम दर्ज नहीं है. कंज्यूमर आईडी नहीं बनाया गया. इस कारण बिजली बिल नहीं आ रहा है.
क्या कहते हैं मुखिया
पंचायत के मुखिया अभिषेक सरदार का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार इसकी सूचना दी गई. इस कारण पंचायत में आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के सैकड़ों बिजली उपभोक्ता डर के साए में जी रहे हैं. उन्हें बिजली विभाग का डर सता रहा है.
इन गांवों उपभोक्ता हैं परेशान
जिन गांवों के उपभोक्ताओं को इससे परेशानी हो रही है उनमें सानग्राम गांव के अलावा बुरूडीह, जोजोसाई, डुमुरडीहा, आमदा, द्वारसिनी सहित अन्य गांव को लोग शामिल हैं.