Home » JAMSHEDPUR : थानेदार से कम पावर नहीं रखता है सरायकेला का एसपीओ दिनेश साहू
JAMSHEDPUR : थानेदार से कम पावर नहीं रखता है सरायकेला का एसपीओ दिनेश साहू
सागर राणा की ओर से सुसाइड करने के मामले में परिवार के लोगों ने सिर्फ दिनेश साहू पर ही नहीं बल्कि सरायकेला के थानेदार नीतीश कुमार पर भी मामला दर्ज कराया है. थानेदार को तो पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है, लेकिन दिनेश साहू को गिरफ्तार करने की कोशिश पुलिस कर रही है. इधर मामले में एसपी डॉ विमल कुमार का कहना है कि परिवार के लोगों ने जिस तरह से आवेदन दिया है उसके हिसाब से मामला दर्ज कर लिया है. मामला तो थानेदार पर भी दर्ज है. हो सकता है जांच के बाद उनकी भी गिरफ्तारी हो. एसपी का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है.
जमशेदपुर : सरायकेला का एसपीओ दिनेश साहू थानेदार से कम पावर इलाके में नहीं रखता है. उसका पावर देखना है तो सरायकेला थाना क्षेत्र में चले जाएं. हर कोई उससे वाकिफ है. उसका थाना क्षेत्र के अवैध करोबारियों से भी अच्छी पैठ है. कुल मिलाकर पुलिस उसी के ईशारे पर काम करती है. कहां पर छापेमारी करनी है और किसे बकस देना है इसका फैसला दिनेश साहू ही करता है.
छात्र सागर राणा पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर परिवार के लोगों से 50 हजार रुपये मांगनेवाले दिनेश साहू के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है और उसपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.