रांची : झारखंड के बहुचर्चित डुमरी उपचुनाव का परिणाम सामने आ गया है. इस चुनाव में आईएनडीआईए प्रत्याशी बेबी देवी 17, 100 मतों के अंतर से अपने नजदीकी प्रत्याशी से चुनाव जीत गई हैं. 24 राउंड की मतगणना के बाद बेबी देवी को जहां 1 लाख 35 हजार 480 मत हासिल हुए, वहीं एनडीए के घटक दल आजसू की प्रत्याशी यशोदा देवी को उनके मुकाबले 1 लाख 18 हजार, 380 मत ही हासिल हुए. इस तरह से बेबी यादव यहां अपनी चुनावी जीत का परचम लहराने में सफल रही. वह झारखंड के पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी है. बता दें कि जगरनाथ महतो के असामयिक निधन के बाद यहां उपचुनाव हुआ है. इस उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के सामने एनडीएन की आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. कुछ राउंड की वोटों की गिनती में वह झामुमो प्रत्याशी से आगे निकलने में भी सफल रही, लेकिन अंतत : वह अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी को शानदार जीत हासिल करने में सफल रही. हालांकि, फिलहाल चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी है.
पति के अधूरे कामों को पूरा करूंगी : बेबी महतो
इधर, मीडिया से बातचीत करते हुए बेबी देवी ने अपने पति पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो के अधूरे काम को पूरा करने की बात कही. साथ ही, उन्होंने अपनी चुनावी जीत को लेकर डुमरी की जनता को बधाई भी दी है.