Home » JAMSHEDPUR : झामुमो नेता फिरोज खान को क्यों गिरफ्तार नहीं कर रही है पुलिस
JAMSHEDPUR : झामुमो नेता फिरोज खान को क्यों गिरफ्तार नहीं कर रही है पुलिस
घटना के संबंध में अशफाक खान ने कदमा थाना में 27 नवंबर 2020 को फिरोज खान, सज्जाद जफर, फजल हक उर्फ चिंटूस और परवेज खान के खिलाफ रंगदारी मांगने और जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया था. मामले में फिरोज खान, परवेज खान, फजल हक उर्फ चिंटू के खिलाफ 10 जून 2022 से ही गैर जमानतीय वारंट निकला हुआ है. फिरोज खान की अग्रिम जमानत याचिका न्यायालय की ओर से खारिज कर दी गई है. फिरोज पर आरोप है कि वह अपने गुर्गों की ओर से सूचक और उनके परिवार के सदस्यों को केस वापस लेने के लिए जान मारने की धमकी व्हाट्सएप पर बराबर दे रहा है. इसकी शिकायत एसएसपी प्रभात कुमार से भी की गई है. इन्हीं घटनाक्रम को लेकर अशफाक खान के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने न्यायालय में आवेदन दाखिल की है.
जमशेदपुर : झामुमो नेता फिरोज खान के खिलाफ रंगदारी के मामले में पुलिस 15 मई 2023 को इस्तेहार भी घर पर चस्पा कर चुकी है. बावजूद उसकी गिरफ्तारी पुलिस की ओर से नहीं की गयी है. पूरे प्रकरण में पुलिस पर ही सवाल उठने लगा है. आखिर पुलिस उसे क्यों बचा रही है. वह बाकी मामले में कोर्ट में सशरीर उपस्थित भी होता है.
पूरे प्रकरण में कदमा पुलिस की ओर से अबतक किस तरह की कार्रवाई की गयी है इसकी जानकारी शुक्रवार को सब डिविजनल अनुमंडल न्यायिक पदाधिकारी एसडीजेएम के न्यायालय से मांगी गयी है.