Home » ICHAGARH : शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान तेज, दो माफिया गिरफ्तार, 80 लीटर देशी शराब बरामद
ICHAGARH : शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान तेज, दो माफिया गिरफ्तार, 80 लीटर देशी शराब बरामद
इस पूरे मामले में जो बात सामने आ रही है उसके मुताबिक सोनाहातु थाना क्षेत्र से अवैध शराब माफिया बेखौफ होकर ईचागढ़ क्षेत्र में शराब का धंधा चला रहे थे. इसके पहले भी सोनाहातु क्षेत्र के कई शराब माफिया को ईचागढ़ पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बावजूद इसके अवैध शराब का धंधा क्षेत्र में फल-फूल रहा है. 'पुलिस डाल-डाल तो-शराब माफिया पात पात' वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए क्षेत्र में आकर शराब का अवैध कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वैसे पुलिस कप्तान के कड़े निर्देश के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. इस क्रम में क्षेत्र के साकुलडीह गांव के पास केनाल सड़क पर दो अवैध देशी शराब माफिया को पुलिस ने करीब 80 लीटर अवैध देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर किया है. सोमवार को पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में सरायकेला जेल भेज दिया. पुलिस की पूछताछ में दोनों की पहचान सोनाहातु थाना क्षेत्र के रानाडीह गांव के 33 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह मुंडा और जोजोपीड़ी गांव के 36 वर्षीय जर्मन महतो के रूप में किया गया.
यह है मामला
जानकारी के अनुसार सरायकेला के पुलिस कप्तान विमल कुमार के निर्देश पर ईचागढ़ पुलिस शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ सक्रिय हुई. इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर सालुकडीह केनाल सड़क पर रांची जिला के सोनाहातु क्षेत्र से दो बाइक पर दो शराब माफिया को पुलिस ने धर दबोचा.