Home » मोरक्को में भूकंप ने नहीं कमजोर ईमारत ने ली 3 हजार लोगों की जान
मोरक्को में भूकंप ने नहीं कमजोर ईमारत ने ली 3 हजार लोगों की जान
मोरक्को में भूकंप का आना कोई नई बात नहीं है. जिस मिट्टी पर मोरक्को बसा हुआ है उसकी मिट्टी पतली और कमजोर है. यहां पर बिना जांच के ही मकानों को बिना गुणवत्ता के बनाया जाता है. जानकारों का कहना है कि मोरक्को पिछले 1000 सालों से से भूकंप की मार झेल रहा है. इसमें अलबोरन सागर और अजोरेस-जिब्राल्टर फॉल्ट का इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित है. मोरक्कों की अधिकांश इमारतें कच्ची मिट्टी और चुना पत्थर से बनायी गयी हैं. यही वजह है कि भूकंप आने पर ईमारतें धराशायी हो जाती है.
MOROCCO NEWS : मोरक्को में भूकंप ने नहीं बल्कि कमजोर ईमारत ढहने से कुल 3000 से भी ज्यादा लोगों की जानें चली गई है. घटना में करीब 2600 से भी ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. मोरक्को में भूकंप आयी थी, लेकिन सरकारी महकमा का कहना है कि भूकंप ने 3000 लोगों की जानें नहीं ली है बल्कि कमजोर ईमारत के ढह जाने से गई है.