जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कालीमाटी पंचायत के परसुडीह स्थित रॉबर्टनगर के लोग गंदगी के साये में जीवन जीने को मजबूर है. स्थिति इतनी विकराल है कि आये दिन लोग बीमार पड़ रहे है. बावजूद इसके लोगों की इस समस्या से ना तो पंचायत प्रतिनिधियों को कोई मतलब है और ना ही जिला प्रशासन लोगों को समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई कदम उठा रहा हैं.
डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच लोग परेशान
एक तरफ पूरे शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हालत यह है कि लोग लगातार डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. इसके रोकथाम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बैठकों का दौर जारी है. हर क्षेत्र में साफ-सफाई पर बल दिया जा रहा है. फिर भी परसुडीह के पूर्वी कालीमाटी पंचायत के लोग गंदगी की वजह से नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. यहां लोगों के घरों का सीवरेज का पानी, गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. इसी हाल में लोगों को सड़क से आना-जाना करना पड़ रहा है. यह उनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इससे क्षेत्र के त्रस्त हैं.