भूरा की पत्नी जब से मायका चली गयी है तब से भूरा ही अपने बड़े भाई कल्लू के लिए रोटी बनाकर रखता था. सोमवार को भूरा कहीं गया हुआ था. उसने बड़े भाई से कहा था कि वह रोटी बनाकर रखेगा. रात को जब भूरा घर लौटा तब भाई से पूछा रोटी कहां है. तब कल्लू ने कहा कि खुद ही बना लो. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद शुरू हो गया. भूरा घर से बाहर निकला और एक बड़ा सा पत्थर उठाकर लाया और कल्लू पर वार कर दिया. इस बीच उसने पत्थर से बड़े भाई पर कई बार वार किए. कल्लू की मौत के बाद उसके शव को रस्सी से बांधकर नदी की धार में बहा दिया. पुलिस को समाचार लिखे तक शव बरामद नहीं हो पाई थी.
UP NEWS : कानपुर के नानामऊ गांव में रोटी के लिए छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद छोटे भाई ने शव को रस्सी से बांध दिया और फिर उसे घसीटते हुए नदी तक लेकर गया और वहां पर धार में बहा दिया. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बिल्हौर के नानामऊ गांव में दो भाई कल्लू और भूरा रहते थे. कल्लू बड़ा है और छोटे भूरा की शादी हो चुकी है. भूरा की पत्नी रक्षाबंधन के दिन से ही मायका गई हुई है.