Home » Adityapur : सतबहनी के युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने तथाकथित पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप
Adityapur : सतबहनी के युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने तथाकथित पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप
दीपू के परिजनों ने बताया कि बीती रात साढ़े दस बजे अचानक राधा के मकान मालिक ने फोन कर दीपू की तबियत खराब होने की बात कहते हुए उसे एमजीएम अस्पताल ले जाने की जानकारी दी. वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसकी पहले ही मौत हो जाने की बात कही. वहीं, दीपू का पूरा शरीर लहूलुहान हालात में था. उसके सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान भी देखे गए. इसे लेकर माता-पिता ने तथाकथित पत्नी राधा और उसके पिता पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि परिजनों के लिखित शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों को लेकर पूरी स्थिति स्पष्ट होगी. उसके बाद ही कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सतबहनी के रहने वाले 29 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध अवस्था मे मौत का मामला सामने आया है. मृतक का लहूलुहान शरीर देख उसके माता पिता ने तथाकथित पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक दीपू कुमार सिंह सतबहनी हनुमान मंदिर के समीप का रहने वाला था.
पेशे से था वाहन चालक
पिता राज कुमार सिंह और मां निर्मला सिंह ने बताया कि उसका पुत्र दीपू टाटा-सरायकेला रुट में टाटा मैजिक पैसेंजर गाड़ी चलता था. 2 वर्ष पूर्व बोलाईडीह की रहने वाली शादीशुदा महिला राधा पैसेंजर के तौर पर उसके संपर्क आई थी. उसके बाद से वह राधा के प्रेमजाल में फंस गया. वह माता-पिता को छोड़कर उसके साथ रहने लगा, लेकिन पिछले कुछ महीनों से पैसे को लेकर राधा और उसके पिता लालजी प्रसाद उसके साथ मारपीट करते थे.