Home » JAMSHEDPUR : स्कूल जाने निकला कुणाल-विनायक कैसे पहुंच गया नदी
JAMSHEDPUR : स्कूल जाने निकला कुणाल-विनायक कैसे पहुंच गया नदी
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जहां पर दोनों छात्र डूबे हैं वहां पर किसी का भी पहुंच पाना आसान नहीं है. हालाकि रेस्क्यू टीम की ओर से दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही दोनों की पहचान भी कर ली गयी है. घटना के बाद परिवार के सदस्यों को रो-रो कर बुरा हाल है. अचानक से बेटे से हाथ धो देना उनके लिए एक बड़ा सदमा है. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जमशेदपुर : मानगो सुभाष कॉलोनी का कुणाल सिंह (17) और सिदगोड़ा बारा फ्लैट का विनायक कुमार (20) सुबह तो केपीएस स्कूल में पढ़ाई करने के नाम पर घर से निकला था. आखिर दोनों छात्र कैसे अचानक से कांदरबेड़ा स्वर्णरेखा नदी पहुंच गए और दोनों डूब गए. यह बात परिवार के लोगों को नहीं पच रही है. हालाकि टीएम की ओर से दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है.
दिन के एक बजे तक घर नहीं पहुंचा तब परिजन हुए परेशान
दोनों जब दिन के एक बजे तक अपने घर पर नहीं पहुंचे तब मां ने कुणाल की मोबाइल पर फोन किया था. फोन कपाली ओपी प्रभारी ने उठाया था. इसके बाद परिवार के लोग कांदरबेड़ा पहुंचे थे.