जमशेदपुर : साकची पुलिस ने थाना परिसर से सरकारी टैब की चोरी करते हुए एक चोर को रंगेहाथों गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा है। घटना के संबंध में थाना के एसआई परवेज आलम के बयान पर चोरी का एक मामला दर्ज किया गया है। साकची पुलिस का कहना है कि आरोपी मो. सद्दाम जुगसलाई हिल्व्यू एरिया मस्तान सहबाबा रोड का रहने वाला है। घटना के समय वह थाना के सीरिस्ता में किसी साथ घुसा हुआ था। इस बीच ही वहां पर रखे टैब की चोरी कर ली। थाना के भीतर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा होने के कारण पुलिस की नजर में सबकुछ था। आशंका होने पर उसे पकड़ा गया। उसकी तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से टैब बरामद कर लिया।
पूर्व में भी जा चुका है जेल
पूछताछ के क्रम में पुलिस को पता चला कि वह इस तरह के मामले में पूर्व में भी जा चुका है जेल। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार ली थी, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद उसे जेल भेजना ही मुनासिब समझा।