Home » पीएम मोदी हैं दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय
पीएम मोदी हैं दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन 7वें नंबर पर हैं. उन्हें 40 प्रतिशत नंबर मिले हैं. चौथे पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा और 5वें पर आस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज हैं.यूके के पीएम ऋषि सुनक 15वें नंबर पर हैं. जर्मनी के चांसलर ओलफ सोल्ज 17वें पर हैं और उन्हें 25 प्रतिशत नंबर मिले हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 19वें नंबर पर हैं. नीदरलैंड 20 वें नंबर पर और 21वें पर चेक रिपब्लिक के नेता हैं. जापान 18वें पर, आस्ट्रिया 16वें पर, नॉर्वे 14वें पर, स्वीडन 13वें, पौलैंड 12वें, बेल्जियम 11वें, स्पेन 8वें, आयरलैंड 9वें पायदान पर है.
NEW DELHI NEWS : भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर के नेताओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. यह खिताब उन्हें मॉर्निंग संकल्ट की ओर से जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर रिपोर्ट में दिया गया है. रिपोर्ट में दुनिया भर के बड़े-बड़े नेताओं का भी आकलन किया गया था. पीएम मोदी का पिछले 9 सालों से जलवा बरकरार है.
मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से दूसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट को रखा गया है. उन्हें रेटिंग के रूप में 64 प्रतिशत दिया गया है. इसी तरह से तीसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल हैं.