Home » चक्रधरपुर रेल मंडल में हो सकता है आलमबाग हादसा
चक्रधरपुर रेल मंडल में हो सकता है आलमबाग हादसा
सीनी में काम करने वाले रेल कर्मचारियों का कहना है कि सिर्फ वरीय रेल अधिकारियों के क्वार्टर पर ही मेहरबानी की जाती है. टाइप 3 और 4 में रेल के अधिकारी रहते हैं. यहां पर जेई और एसएसई रैंक के अधिकारी रहते हैं. ऐसे में इन क्वार्टरों को चका-चक किया गया है. बाकी रेल कर्मचारियों को कौन पूछता है. ऐसे में मान्यता प्राप्त यूनियन के नेताओं पर भी सवाल उठता है कि आखिर वे क्या कर रहे हैं? इस बारे में कई नेताओं ने तो चुप्पी ही साध ली.
RAIL NEWS : लखनऊ के आलमबाग में रेलवे क्वार्टर की छत गिरने से कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के रेलवे क्वार्टरों में रहनेवाले रेल कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह का हादसा यहां भी हो सकता है. यहां का क्वार्टर भी ठीक-ठाक हालत में नहीं है. मेंटेनेंस नहीं हो रहा है.
इस रेल मंडल के जामदा की बात करें तो वहां का क्वार्टर काफी जर्जर है. कभी भी धराशायी हो सकता है. कुछ तो धराशायी भी हो चुके हैं. सीनी की बात करें तो वहां पर टाइप वन और टाइप 2 क्वार्टर की हालत खस्ताहाल है.