Home » बिष्टूपुर विशाल हत्याकांड में अभिषेक गिरफ्तार, दूसरा फरार
बिष्टूपुर विशाल हत्याकांड में अभिषेक गिरफ्तार, दूसरा फरार
विशाल की हत्या करने के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हो गया था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी बागबेड़ा में जाकर पनाह लेने के फिराक में थे, लेकिन वहां पर जगह नहीं मिली थी. इसके बाद 17 सितंबर को अभिषेक लाल अपने घर कदमा गया था. इस बीच पुलिस की मुखिबरों से उसकी जानकारी मिली थी और उसके घर पर शाम 4 बजे छापेमारी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अभिषेक की बात करें तो वह इसके पहले आर्म्स एक्ट में भी जेल जा चुका है. अभिषेक जब जेल में था तब सोनू सिंह ने उसे धमकी दी थी कि बाहर आते ही उसकी हत्या कर देगा. मामले में बताया यह जा रहा है कि सज्जाद को रास्ते से हटाने की प्लानिंग थी, लेकिन विशाल चला गया.
जमशेदपुर : बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के रामदास भट्ठा में 16 सितंबर की रात के 10 बजे गोली मारकर विशाल प्रसाद (25) की हुई हत्या में पुलिस ने आरोपी अभिषेक लाल को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा दूसरा आरोपी सज्जाद अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. सज्जाद ही घटना की मुख्य आरोपी है. घटना का रात अभिषेक साथ में था.
घटना के बारे में कदमा रानीकुदर के रहनेवाले अभिषेक लाल के परिवार के लोगों ने बताया कि घटना की रात सज्जाद ने अभिषेक की मोबाइल चुरायी थी. इसी को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था.