सरायकेला : जिला पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य नाजीर मुंडा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसके पास से पुलिस ने नई कृषि कानून के विरोध से संबंधित 8 पोस्टर, कपड़े का बना एक बड़ा बैनर, एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है। पकड़ा गया नक्सली नाजीर मुंडा कुचाई थाना क्षेत्र के गुड़ गुदरी का रहने वाला है। मामले का उद्भेदन करते हुए एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी कमांडर अनल दा, अमित मुंडा और महाराज प्रमाणिक गिरोह का सक्रिय सदस्य बैनर-पोस्टर लेकर गम्हरिया व आदित्यपुर क्षेत्र में लगाने के लिए जाने वाला है। सूचना के आधार पर एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम गठित किया।
बाइक से घूम-घूम कर लगता था पोस्टर
पुलिस की टीम ने कुचाई-खरसावाँ मुख्य सड़क के चांदनी चौक के पास नाका लगाकर देर रात जांच शुरू की। इसी क्रम में रात्रि करीब 1:30 बजे दलभंगा की ओर से आ रही एक बाइक को पुलिस ने रोका। जिसके बाद जांच के क्रम में उसके पास से बैनर पोस्टर बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि वह भाकपा माओवादी संगठन के लिए काम करता है। वह करीब डेढ़ वर्षो से इस संगठन से जुड़ा हुआ है।दो-तीन माह पहले भी आदित्यपुर गम्हरिया एवं कांड्रा में उसने बैनर पोस्टर लगाया था। एसपी के अनुसार गिरफ्तार नाजीर मुंडा पर निमडीह थाना में भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। पुलिस इसे एक बढ़ी सफलता मान रही है। पुलिस की माने तो नाजीर की गिरफ्तारी से नक्सलियों को एक बड़ा झटका लगा है।