जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना अंतर्गत लोवाडीह गांव में उत्पाद विभाग ने छापामारी कर वहां संचालित चार अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टियों को ध्वस्त कर दिया।वहीँ, उत्पात विभाग की टीम ने मौके पर भारी मात्रा में रखे गए जावा महुआ को नष्ट कर दिया। टीम के पहुँचते ही इस अवैध कारोबार के संचालक एवं कर्मचारी हर बार की तरह मौके से भाग खड़े हुए। इस मामले में अवैध चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। टीम ने मौके पर से 20 हजार किलो जावा महुआ, और 230 लीटर महुआ शराब बरामद किया है।
हर बार भाग जाते है भट्टी संचालक
उत्पाद विभाग लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई तो करती है परन्तु इनकी टीम के पहुँचने से पहले ही सभी अवैध शराब भट्टी संचालक मौके से फरार हो जाते है। इनकी आने की सुचना पहले ही इन कारोबारियों को मिल जाती है। ऐसा नहीं है कि शराब भट्टी संचालित होने की जानकारी स्थानीय थाना को नहीं रहती, जानकारी होने के बावजूद पुलिस इनके खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाती ये जांच का विषय है। उत्पाद विभाग बार-बार भाटियों को ध्वस्त कर शराब और इसके बनाने में उपयोग में आने वाले सामानों को जब्त करती है लेकिन इस कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में विभाग भी असफल है।