Home » Jamshedpur : ब्याहुत कलवार समाज के अराध्य देव श्री बलभद्र भगवान की पूजा 24 सितंबर को, पूजनोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी, खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे आयोजित
Jamshedpur : ब्याहुत कलवार समाज के अराध्य देव श्री बलभद्र भगवान की पूजा 24 सितंबर को, पूजनोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी पूरी, खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे आयोजित
तय कार्यक्रम के मुताबिक आगामी 25 सितंबर ( सोमवार) की सुबह सात बजे मूर्ति विसर्जन किया जाएगा. ब्याहुत कलवार समाज के अध्यक्ष कुमार बिपिन बिहारी एवं प्रेस प्रभारी राजेश कुमार मुन्ना के साथ महासचिव राजीव प्रसाद भगत मुन्ना एवं कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने इसमें समाज के लोगों का शामिल होना अनिवार्य बताया गया है.
जमशेदपुर : ब्याहुत कलवार समाज, जमशेदपुर की ओर से आगामी 24 सितंबर (रविवार) को समाज के अराध्य देव श्री बलभद्र भगवान की पूजा-अर्चना धूमधाम से की जाएगी. यह पूजा महोत्सव साकची गंडक रोड में जेल चौक के पास स्थित बारी मैदान क्लब हाउस में किया जाएगा. इसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. यह जानकारी ब्याहुत कलवार समाज के अध्यक्ष कुमार बिपिन बिहारी एवं प्रेस प्रभारी राजेश कुमार मुन्ना ने संयुक्त रूप से जारी एक प्रेस विज्ञत्ति के माध्यम से दी. उन्होंने समाज के सभी लोगों से सपरिवार इस समारोह में शामिल होकर आनंद के भागी बनने की अपील की है.
सुबह होगी पूर्जा अर्चना
उन्होंने बताया कि आगामी 24 सितंबर (रविवार) की सुबह सात बजे से नौ बजे तक श्री बलभद्र भगवान की पूजा-अर्चना की जाएगी. उसके बाद सुबह 9 से 10 बजे तक प्रसाद का वितरण होगा. फिर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बच्चों के लिए खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद दिन के दूसरे पहर 1 बजे से सहभोग (प्रसाद वितरण) का आयोजन किया गया है.