एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई थी. इसके बाद परिवार के लोगों ने डॉक्टरों पर ही लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की गई थी. घटना के बाद से ही एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर न्याय और सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं. ऐसा इसके पहले भी हुआ है जब डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई है. इस बार तो डॉक्टर और नर्स गोलबंद होकर धरना पर बैठ गए हैं.
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी ओर से हड़ताल करना शौक नहीं बल्कि मजबूरी है. अस्पताल में वे खुद को बिल्कुल असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उनके साथ खुलेआम मारपीट की जा रही है. घटना के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है.
डॉक्टरों के साथ मारपीट करने के मामले में साकची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.