जमशेदपुर : मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव को रिवाइटल गोली देने के मामले में दर्ज मुकदमे में भाजपा नेता विकास सिंह को प्रथम जिला सत्र न्यायाधीश से अग्रिम जमानत मिल गयी है. बता दें कि इससे पहले न्यायालय ने मामले में केस डायरी की मांग करते हुए भाजपा नेता की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखा था.
यह है मामला
भाजपा नेता विकास सिंह के मुताबिक सूबे के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अपने आप्त सचिव को आगे करके आदिवासी जमीन पर बहुमंजिला इमारत बनाया जा रहा है. पिछले दस महीने से इसकी शिकायत मानगो के कार्यपालक पदाधिकारी से की जा रही थी. फिर भी इस पर निगम प्रबंधन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. उल्टे उनके आवेदन को कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने रद्दी पेपर समझ कर कूड़ेदान में फेंकने दिया था. इसी को लेकर उन्होंने रिवाइटल की शक्ति वर्धक गोली देकर कार्यपालक पदाधिकारी को मामले में कार्रवाई की नसीहत दी थी. भाजपा नेता का कहना है कि इसी मामले को तूल देते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले की न्यायालय में सुनवाई के बाद उन्हें अग्रिम जमानत मिली है.