लक्स कंपनी के प्रमोटरों के घरों पर भी आइटी की ओर से छापेमारी की जा रही है. लक्स इंडस्ट्रीज के ऑफिस और मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट पर एक साथ छापेमारी की जा रही है. इधर छापेमारी के बाद लक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. कोलकाता बेस्ड यह कंपनी पहले विश्वनाथ होजरी मिल्स के नाम से जाना जाता था. यह देश का प्रमुख अंडरवियर मेकिंग कंपनी है. इसका मुख्य कार्यालय कोलकाता में ही है.
NEW DELHI NEWS : लक्स कंपनी के कई ठिकानों पर शुक्रवार को आइटी की छापेमारी चल रही है. आरोप है कि कंपनी की ओर से 150 करोड़ रुपये की टैक्स की चोरी की गई है. ठिकानों पर छापेमारी करने के साथ-साथ इसके मालिक के आवास और कार्यालयों पर भी एक साथ छापेमारी की जा रही है.
आयकर विभाग की ओर से दिल्ली के साथ-साथ तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी एक साथ छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी से लक्स कंपनी से जुड़े लोगों में हड़कंप मची हुई है.