Home » अमेरिका से माता-पिता को खोजने 21 साल बाद दिल्ली पहुंची युवती
अमेरिका से माता-पिता को खोजने 21 साल बाद दिल्ली पहुंची युवती
महोगनी का कहना है कि 5 साल पहले कैरोल का निधन हो गया है. निधन के पहले ही कैरोल ने पूरी घटना की जानकारी महोगनी को दे दिया था. इसके बाद महोगनी अब परेशान हो गई है. वह अपने असली माता-पिता को खोजना चाहती है. इसी को लेकर अमेरिका से नई दिल्ली पहुंची है. लखनऊ के जिस अनाथालय में उसे बचपन में रखा गया था वह वहां पर भी पहुंची हुई थी. यहां पर माता-पिता का कुछ डिटेल नहीं मिल सका. हालाकि महोगनी को लग रहा है कि वह अपने माता-पिता को खोज पाने में कामयाब होगी.
DELHI NEWS : लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने 2 साल की बच्ची को साल 2000 में लावारिश हालत में बरामद किया था. इसके बाद उसे अनाथालय भेज दिया गया था. इस बीच बच्ची को अमेरिका की एक महिला गोद लेकर उसे अपने साथ लेकर गई थी. आज पूरे 21 साल बीत गए हैं. युवती अब अपने माता-पिता को खोजने के लिए अमेरिका से दिल्ली पहुंची है.
महोगनी का कहना है कि उसका पुराना नाम राखी है, लेकिन अमेरिका जाने के बाद उसे नया नाम महोगनी दिया गया था. वह अमेरिका के मिनेसोटा में कैरोल ब्रांड नामक महिला के साथ रह रही थी. वह सिंगल मदर थी.