Home » Saraikela : पोषाहार की राशि भेजने के नाम पर आंगनबाड़ी सेविका के साथ गर्भवती लाभुकों से साइबर ठगी
Saraikela : पोषाहार की राशि भेजने के नाम पर आंगनबाड़ी सेविका के साथ गर्भवती लाभुकों से साइबर ठगी
शिकायत में बताया गया है कि मोबाइल नंबर- 9234456084 से उन्हें कॉल किया गया. कॉल रिसिव करने पर बताया गया कि डीएम ऑफिस सरायकेला से सौरभ कुमार बात कर रहा हूं. आपके गर्भवती लाभुकों के पोषाहार की राशि तकनीकी कारणों से खाते में नहीं भेजा जा रहा है, अगर गुगल-पे चलाते हैं तो राशि आसानी से भेज दिया जाएगा. उसके बाद देखते ही देखते गर्भवती लाभुक खुशबू बारिक के पति दीपक बारिक के खाते से 6 हजार रुपए की निकासी कर लिया गया.
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के दुगनी पंचायत आंगनबाड़ी केंद्र की आंगनबाड़ी सेविका के साथ-साथ सभी गर्भवती लाभुकों के साथ साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है. यह ठगी आंगनबाड़ी सेंटर क्षेत्र में पोषाहार की राशि भेजने के नाम पर की गई. इसके शिकार गर्भवती लाभुक खुशबू बारिक के पति दीपक बारिक भी बने हैं. उनके खाते से 6 हजार रूपये की साइबर ठगी कर ली गई है. इस संबंध में सरायकेला थाना में लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग भी की गई है.
इधर, मामले की जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को भी दी गई है. उसके बाद सभी पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी सेविका के ग्रुप में कोई भी नंबर से फोन या गूगल-पे या फोन-पे ओटीपी मांगे जाने पर नहीं देने का संदेश जारी किया गया है.