घर के जेवर और नकदी को बटोरने के बाद फर्जी आइटी अधिकारियों ने फोन कर कहा है कि सर काम हो गया है. अब निकल रहे हैं. सके बाद परिवार के सदस्यों को जेवर का सीजर दे दिया गया और वे आराम से निकल गये. पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली थी, तब पुलिस ने भी सबसे पहले यह जानने की कोशिश की थी आखिर वे आइटी अधिकारी थे या कोई और था. जब वापस जवाब मिला कि सुंदरनगर में किसी तरह का रेड नहीं किया गया है तब पुलिस ने फर्जी आइटी अधिकारी के बिंदु पर जांच शुरू की है. पुलिस सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालने का काम कर रही है. शहर की बात करें तो इसके पहले टेल्को और बिष्टूपुर इलाके में भी इस तरह की वारदातें हो चुकी है. पुलिस इस बात को भी जानना चाहती है कि आखिर एम जेम्स का किसी और व्यक्ति से कहीं विवाद तो नहीं था.
जमशेदपुर : खुद को इनकम टैक्स का अधिकारी बताकर 6-7 लोगों ने लाइन टोला स्थित एम जेम्स के घर पर रविवार की सुबह 10 बजे छापेमारी की. इस बीच रुपये और जेलर का सीजर बनाया और वे लेकर चलते बने. पुलिस तक जब मामला पहुंचा तब पता चला कि फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी के रूप में कुछ बदमाश आए हुए थे.
घटना का भुक्तभोगी एम जेम्स बेल्डीह स्कूल का सिक्योरिटी गार्ड है. वह ड्यूटी पर था. घर पर निधवा मां और बहन थी. सभी सादे लिबास में घर में घुसे थे. वे एक चार पहिया वाहन भी लेकर आए थे.