Home » JAMSHEDPUR : 2 लाख से नीचे का मामला है केस नहीं लेंगे
JAMSHEDPUR : 2 लाख से नीचे का मामला है केस नहीं लेंगे
भुक्तभोगी के अनुसार उन्होंने एक्सिस बैंक से ऑनलाइन शॉपिंग की थी. उनके खाते से सोमवार को बातों ही बातों में 90 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इसके बाद उन्होंने अपने खाता और एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया. अब उनके खाते में मात्र 630 रुपये ही बच गए हैं. अंततः बिष्टूपुर साइबर थाने में मामला दर्ज नहीं होने पर टाटा मोटर्सकर्मी ने कहा कि अब वे इसकी शिकायत लेकर गोविंदपुर थाने पर जाएंगे.
जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के हाउसिंह कॉलोनी मेन रोड के रहनेवाले टाटा मोटर्स कर्मचारी के खाते से 90 हजार रुपये की निकासी सोमवार को साइबर बदमाशों ने कर ली. घटना के बाद भुक्तभोगी अपने मामले को लेकर जब बिष्टूपुर साइबर थाने पर पहुंचे तब उन्हें बताया गया कि मामला दो लाख रुपये से कम का है. इसलिये केस नहीं लेंगे. स्थानीय थाने पर जाने की सलाह दी.
टाटा मोटर्सकर्मी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग की थी. इस बीच उन्हें कुछ सामान रिप्लेस करना था. इसके लिए ही फोन किया था. इसके बाद उसे आधार कार्ड भेजने के लिए कहा गया था.