Home » CM ने एसपी से कहा- छात्रा का दुपट्टा खीचा गया, तुम आरती उतार रहे थे क्या
CM ने एसपी से कहा- छात्रा का दुपट्टा खीचा गया, तुम आरती उतार रहे थे क्या
सीएम योगी आदित्यनाथ समीक्षा बैठक में पूरी तरह से एक्शन में दिख रहे थे. डेढ़ साल के अंतराल में हाथरस, अयोध्या, चित्रकूट, सुल्तानपुर, झांसी, महाराजगंज, ललितपुर, चंदौली आदि की घटनाओं में हुई लापरवाही से बेहद खफा थे. उनके तेवर का खामियाजा एक दर्जन से ज्यादा पुलिस कप्तानों और दो पुलिस कमीश्नर को भुगतना पड़ा. सीएम ने दो टूक कहा कि गड़बड़ी या लापरवाही की पुष्टी होने पर थानेदारी और कप्तानी से हटाने के साथ ही जबरन रिटायर कर दिया जाएगा. लापरवाही बरतने पर कुर्सी तो जाएगी ही. नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा. अंबेडकर नगर घटना से सीएम योगी इस कारण से ज्यादा खफा थे क्योंकि भुक्तभोगी परिवार के सदस्यों ने पहले भी थाने में घटना की शिकायत कर चुके थे. बावजूद पुलिस की ओर से इस दिशा में पहल नहीं की गई थी.
UP NEWS : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने डेढ़ साल की सरकार में पहली बार कानून व्यवस्था की समीक्षा मंगलवार को की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक में आइजी, एडीजी, जिले के एसपी और थानेदार मौजूद थे. समीक्षा बैठक में अंबेडनगर में छात्रा का दुपट्टा खींचने के बाद उसे बाइक से कुचल मार दिया गया था. इसपर एसपी से कहा कि तुम आरती उतार रहे थे.