वायरल वीडियो में जो महिला दिख रही है उसे शायद पहले से ही थानेदार की हरकत की जानकारी थी. उसने ही अपनी मोबाइल पर थानेदार की पूरी हरकत को कैद कर लिया. इसके बाद वीडियो पल भर में वायरल हो गया. अब कैथवाड़ा थाने की खूब फजीहत हो रही है. मामला कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह तक पहुंच गया है. घटना के बाद सबसे पहले एसपी ने थानेदार कमरुद्दीन खान को सस्पेंड कर दिया है. एसपी का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.
RAJASTHAN NEWS : राजस्थान के डीह जिले के कैथवाड़ा के थानेदार कमरुद्दीन खान का एक महिला के साथ रंगरेलिया मनाने का वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो जिले के एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय तक पहुंच गई है और उन्होंने जांच भी शुरू कर दी है. वायरल वीडियो सरकारी क्वार्टर की है. दलाल के माध्यम से महिला को क्वार्टर में बुलाया गया था.
आरोपी कमरुद्दीन खान सब इंसपेक्टर है. अभी राजस्थान के भरतपुर से काटकर नया जिला डीग बनाया गया है. डीग में ही कैथवाड़ा थाना है जहां पर उनकी पोस्टिंग थानेदार के रूप में की गई है.