कोटा में ही 9 दिनों पहले मऊ मध्य प्रदेश की छात्रा (17) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. छात्रा प्रियम सिंह डेढ़ सालों से नीट की तैयारी कर रही थी. घटना के बाद प्रियम के पिता ने कोचिंग संस्थान पर गंभीर आरोप भी लगाया था. पिता ने कहा था कि संस्थान की ओर से पढ़ाई के लिए काफी दबाव बनाया जा रहा था. वहीं संस्थान की ओर से पिता की बातों की भी अनदेखी की जा रही है.
RAJASTHAN NEWS : राजस्थान के कोटा में कोचिंग हब है और यहां पर सुसाइड करने का दौर थम नहीं रहा है. बुधवार को एक और छात्र ने सुसाइड कर लिया. छात्र का नाम तनवीर (20) है और वह यूपी के महाराजगंज का रहनेवाला था. घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कोटा की बात करें तो कोचिंग सेंटर में 2023 तक अबतक कुल 27 छात्रों ने सुसाइड कर लिया है. सिर्फ सितंबर और अगस्त की बात करें तो यह आंकड़ा 9 पर पहुंच गया है.