Jamshedpur : पूजा उत्सव में ट्रेन सुविधा की बाट जो रहे चक्रधरपुर रेल मंडल के यात्रियों को रेलवे से बड़ा झटका मिला है. रेलवे ने ठीक पूजा उत्सव से पहले मेल एक्सप्रेस समेत वंदे भारत जैसी ट्रेनों को मिलाकर कुल 66 ट्रेनों को आगामी 16 अक्टूबर तक रद्द करने की घोषणा की है. ये सभी 66 ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरती है. इन्हें अलग-अलग दिनों रद्द किया गया है. वैसे, रेलवे द्वारा इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द करने की घोषणा से आम रेल यात्रियों के यात्रा का प्रोग्राम चौपट हो गया है. टाटानगर, सिनी, राजखरसवां, चक्रधरपुर, गोइलकेरा, मनोहरपुर, राउरकेला, राजगांगपुर, झारसुगुड़ा जैसे स्टेशनों से सफर करने वाले यात्री तकरीबन 20 दिन तक रेल यात्रा नहीं कर पाएंगे. कहा जाए तो स्टेशनों में यात्री ट्रेन के टोटे पड़ जाएंगे.
कई वर्ग के लोगों को उठाना होगा नुकसान
रेलवे के इस एक झटके में लिए गए फैसले से पूजा, विवाह, चिकित्सा, नौकरी, घरेलू कार्य और उत्सव समेत एक आम आदमी के सभी प्रोग्राम धरि की धरी रह गयी है. रेलवे ने एक झटके में ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लेते हुए इसकी सूची भी जारी कर दी है. बताया गया है कि सभी ट्रेनें 15 से 20 दिन तक रद्द रहेगी. ऐसे में जरूरी काम से ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए बड़ी मुसीबत का दौर शुरू होने वाला है. यही नहीं ट्रेनों के आवागमन से जिनका रोजगार, व्यापार और कारोबार चलता है वो लोग भी इसके कारण नुकसान उठाएंगे.
फैसले का चौतरफा विरोध शुरू
इधर, रेलवे के इस फैसले चौतरफा विरोध भी शुरु हो गया है. लोगों का कहना है कि विकास के नाम पर लाखों यात्रियों को मुसीबत में डालने का यह रेलवे का तुगलकी फरमान है. ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जब यात्रियों को बिना अग्रिम जानकारी दिए अचानक से ट्रेन रद्द कर दिया जाता है. अब तो हद हो गयी है, रेलवे एक साथ 66 ट्रेनों को 15 से 20 दिनों के लिए रद्द कर रही है. आम लोगों के मौलिक अधिकार का यह एक तरह से हनन हो रहा है.