Home » दिल्ली में 25 करोड़ की ज्वेलरी उड़ानेवाले छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार
दिल्ली में 25 करोड़ की ज्वेलरी उड़ानेवाले छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार
पुलिस ने बदमाशों के पास से 18 किलोग्राम सोना और करीब 12.50 लाख रुपये भी बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाशों में छत्तीसगढ़ के स्मृतिनगर निवासी लोकेश श्रीवास और कवर्धा से शिवा चंद्रवंशी शामिल है. हालाकि तीनों की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ पुलिस ने की है, लेकिन चोरी का जेवर बरामद होने के बाद दिल्ली पुलिस वहां पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर दिल्ली लेकर आ रही है. घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार को काट दिया था. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को हाथ आया था.
DELHI NEWS : राजधानी दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ रुपये की सोने और हीरे के जेवरात उड़ाने मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस ने छत्तीसगढ़ से 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से जेवरात भी बरामद किए गए हैं.
जिस ज्वेलरी की दुकान में चोरी हुई थी वह उमरांव सिंह और महावीर प्रसाद की है. रविवार को दुकान बंद थी. चोर छत काटकर भीतर घुसे थे और जेवर पर हाथ साफ किया था.