Home » 30 हजार में बनाई बैट्री से चलनेवाली KHATIYA CAR
30 हजार में बनाई बैट्री से चलनेवाली KHATIYA CAR
खटिया कार एक चार्जिंग में 60 किलोमीटर तक चलती है. खटिया कार में उसने सोलर प्लेट भी लगाया है. प्लेट को छत की तरह उपयोग किया है. इसके पहले पवन ने इसी खटिया वाहन को पेट्रोल से चलाने का काम किया था. पवन ने बताया कि तीन घंटे की चार्जिंग के बाद कार 60 किलोमीटर की यात्रा के लिए तैयार हो जाता है. इसकी स्पीड 50 किलोमीटर है. यह कार तीन से चार क्विंटल वजन उठा सकता है. चार से पांच लोग आसानी से सवारी कर सकते हैं. कार की खासियत यह है कि इसमें पंखा और म्यूजिक सिस्टम को भी लगाया गया है. पवन को शुरू से ही कुछ अलग करने का जुनून रहा है. इसी जुनून में उसने खटिया को ही कार का रूप दे दिया है. उसकी इस खासियत से देश के ही नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी जानने लगे हैं. इसकी भनक लगने पर महिंद्रा कंपनी के डायरेक्टर भी अशोक नगर पहुंच गए थे और पवन का पीठ थपथपाया था.
MP NEWS : कभी समय था कि साइकिल भी अगर घर में हो तो गांव में चर्चा होती थी. इसके बाद बाइक का जमाना आया. बाइक के बाद अब कार का जमाना आ गया है. हर घर में लोग कार रखना चाहते हैं. अगर पैसे कम है तो भी वे पुराने और कम कीमत पर छोटी कार भी रखना चाहते हैं. मध्य प्रदेश अशोक नगर के रहनेवाले युवक ने 30 हजार रुपये की लागत से बैट्री से चलनेवाली खटिया कार बना दिया है.
अशोक नगर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर सेमरखेड़ी गांव में पवन ओझा रहता है. उसने 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की है. उसने खटिया को ही कार का रूप दे दिया है और चला भी रहा है.