Home » JAMSHEDPUR : परिजनों से बात नहीं कराई तो जेल के कैदी ने किया सुसाइड
JAMSHEDPUR : परिजनों से बात नहीं कराई तो जेल के कैदी ने किया सुसाइड
विश्वनाथ सोरेन डालापानी के डुंगरी टोला का रहनेवाला था. वह अपनी चाची की हत्या के आरोप में 2019 से ही जेल में बंद था. अभी केस चल रहा था. उसे सजा नहीं हुई थी. बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से शांत रहा करता था. शनिवार की सुबह 6.15 बजे उसने छत से छलांग लगाई थी. इसके पहले कैदी की गिनती में भी शामिल हुआ थी. पहली मंजिल पर विश्वनाथ गया था. विश्वनाथ के छलांग लगाते ही जोरदार आवाज आई. इसके बाद कैदी व अन्य बाहर निकले तब देखा कि विश्वनाथ जमीन पर पड़ा हुआ है और सिर से खून निकल रहा है. इसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. यहां पर उसे मृत घोषित तक दिया गया. इधर जेल प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में अपनी ही चाची की हत्या के मामले में 2019 से बंद एमजीएम के डालापानी डुंगरीटोला का कैदी विश्वनाथ सोरेन (36) ने शनिवार की सुबह 6.15 बजे पहली मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से जेल प्रशासन से कह रहा था कि उसे परिवार के सदस्यों से बात कराई जाए. बात नहीं कराने पर उसने ऐसा कदम उठाया है.
इधर घटना के बाद डालापानी डुंगरीटोला में रहनेवाले परिवार के लोगों ने जेल प्रशासन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जेल प्रशासन की लापरवाही से विश्वनाथ की जान गई है.