Home » दिल्ली में भूकंप के झटके, घरों से भागने लगे लोग
दिल्ली में भूकंप के झटके, घरों से भागने लगे लोग
भूकंप आने के बाद तत्काल उंची इमारतों में रहनेवाले लोगों को एनाउंस के माध्यम से खाली करने को कहा गया. लोग भी अपनी इमारतों से उतरकर नीचे आ गए. इसके बाद लोगों ने खुद को सुरक्षित महसूस किया. भूकंप के झटके दो बार महसूस किए गए थे. इसके बाद भी लोगों को आशंका थी कि कहीं फिर भूकंप के झटके तो नहीं आएंगे.
DELHI NEWS : राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों में मंगलवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूपंक के झटके आने से घरों में रहने और ऑफिस में काम करनेवाले बाहर भागने लगे. उन्होंने खुले मैदान में पहुंचकर खुद को सुरक्षित महसूस किया. इस बीच धरती हिल रही थी.
भूकंप के झटके मंगलवार को दो बार महसूस किए गए. दिन के ठीक 2.25 बजे और फिर 2.51 बजे झटके महसूस किए गए. नेश्नल सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार भीकंप की तीव्रता 6.2 थी. भूकंप का केंद्र नेपाल को बताया जा रहा है.