Home » Saraikela : लाभुकों से पैसा लेने के मामले में बाल संरक्षण पदाधिकारी की बढ़ी मुश्किलें, फिर लगा वसूली का आरोप, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी किया ट्वीट
Saraikela : लाभुकों से पैसा लेने के मामले में बाल संरक्षण पदाधिकारी की बढ़ी मुश्किलें, फिर लगा वसूली का आरोप, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी किया ट्वीट
सरायकेला : स्पॉन्सरशिप योजना में लाभुकों से पैसे लेने के मामले पर बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. उन पर एकबार फिर वसूली का आरोप लगा है. यह आरोप सरायकेला प्रखंड के भंडारी शाही गांव के स्वर्गीय प्रदीप दास के पुत्री विरंगिणी दास ने लगाया है. बता दें कि हाल के दिनों में बाल संरक्षण पदाधिकारी पर लाभुक से राशि वसूली को लेकर लगातार यह दूसरा आरोप है. (नीचे भी पढ़ें)
उसने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो को लिखित रूप से आवेदन देते हुए कहा कि तीन साल पूर्व उसके पिता की मौत हुई थी. उसके बाद बाल कल्याण समिति के सहयोग से उसे स्पॉन्सरशिप योजना में जुड़ने का मौका मिला. स्पॉन्सरशिप योजना का राशि बैंक खाते में आते ही बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर एवं एक अन्य महिला उसके घर पर आते थे और प्रत्येक बार एक-एक हजार रुपए वसूलते थे. उसने बताया कि परिवार के अत्यंत आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के कारण अपनी मां के साथ कई बार रुपए देने में असमर्थता जताई, परंतु बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं एक अन्य महिला डरा धमकाकर उससे पैसा लेते थे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम को किया ट्वीट
इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट किया गया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि केंद्र सरकार की राशि का बंदरबांट हो रहा है. झारखंड में लगभग केंद्र की हर दूसरी योजना इस प्रकार भ्रष्टाचार की भेंट चढ रही है.