Home » ED ने बंगाल के मंत्री रथिन घोष के यहां की छापेमारी
ED ने बंगाल के मंत्री रथिन घोष के यहां की छापेमारी
तमिलनाडु में डीएमके सांसद एस जगत रक्षकन की बात करें तो आयकर विभाग अभी छापेमारी कर रही है. 40 से भी ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. तेलंगाना में बीआरएस विधायक मंगती गोपीनाथ के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. उनके आवास कुकटपल्ली के साथ-साथ हैदराबाद में भी छापेमारी की गई है. ईडी की ओर से डीडीसी बैंक के चेयरमैन मंजूनाथ गौड़ा के शिवमोगा आवास पर भी छापेमारी की गई है. छापेमारी से पूरे देशभर में हड़कंप मची हुई है.
DELHI NEWS : आप सांसद संजय सिंह के यहां ईडी की ओर से जहां बुधवार को छापेमारी की गई थी वहीं गुरुवार को बंगाल के मंत्री रथिन घोष के यहां ईडी और आइटी की ओर से संयुक्त रूप से छापेमारी की गई है. इसके अलावा चेन्नई के डीएमके सांसद के अलावा तेलंगाना के बीआरएस विधायक और कर्नाटक के शिवमोगा के डीसीसी बैंक के चेयरमैन के यहां भी छापेमारी की गई है.
मंत्री रथिन पर आरोप है कि नगरपालिका भर्ती के दौरान घोटाले किए गए हैं. मंत्री के आवास के साथ-साथ कुल 13 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. रथिन ममता सरकार में खाद्य व आपूर्ति मंत्री हैं.